Monday, September 29, 2008
औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजारों में जो हो रहा है, वह अपेक्षित था। हमने इन्हीं पन्नों पर चेतावनी दी थी कि लीमन ब्रदर्स जैसी संस्थाओं के डूबने का झटका सारी दुनिया को झेलना ही पड़ेगा। बीते दिनों भारत के बाजारों के अप्रभावित रहने के बारे में कई तर्क-कुतर्क पेश किए गए। लेकिन इस बात का जवाब किसी ने देने की कोशिश नहीं करी कि जिन कंपनियों का कारोबार ही अमेरिकी संस्थाओं पर आधारित है, वे कैसे अप्रभावित रह जाएँगी। आज भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स, ने ५०० से भी अधिक अंको का गोता लगाते हुए १३००० की सीमा तोड़ दी। इसके साथ ही बाजार विगत पॉँच वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया। दुर्भाग्य से यह भी कोई आखरी सीमा नहीं है। अभी बाजार को और भी टूटना है। मजे की बात यह है कि मौजूदा 'संकट' दीर्घकालिक पैमानों पर निवेश करनेवालों के लिए लम्बी खरीद करने के अवसर भी ले कर आया है। टाटा समूह ने तो अभी से ही एलान कर दिया है कि वह अमेरिकी कंपनियों को खरीदने कि ताक में रहेगा।
शारदीय नवरात्र की अग्रिम शुभ कामनाएं
Wednesday, September 24, 2008
बालाहेडी आश्रम पर सेवा मिशन जारी, सहयोग की अपील
बालाहेडी आश्रम पर श्री गुरूजी की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त दवा वितरण व्यवस्था बदस्तूर जारी है। विगत कुछ काल से गुरूजी के प्रवास के कारण इसमें व्यवधान आ गया था।
पिछले करीब सात वर्षों से चल रही इस व्यवस्था के मुख्य समर्थक दौसा जिले के मंडावर कस्बे के थोक व खुदरा दवा विक्रेता श्री दयाशंकर खण्डेलवाल रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से कभी भी दवाओं की आपूर्ति में कसार नहीं आने दी है।
उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था का लाभ आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी लेते हैं जो गुरूजी के अनुभवों का लाभ और माँ भगवती कि कृपा कि तलाश में भारी तादाद में आते ही रहते हैं। ऐसे लोग अपने इलाज का खर्च ख़ुद उठाते हैं।
इस व्यवस्था को अधिक विस्तार देने के लिए सभी सुधिजनों से आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा है। आप अपनी सहयोग राशि ख़ुद पधार कर या निम्न पते पर गुरूजी के नाम से भेज सकते हैं।
रेखांकित चेक या ड्राफ्ट महेशानंद (Maheshanand) के नाम से भेजें।
पता है-
श्री गोविन्द आश्रम,
बालाहेडी,
दौसा- 321608
पाँच सौ रूपये या उससे अधिक की राशि भेजनेवालों के नाम इस पन्ने पर प्रकाशित किए जायेंगे। इसे आप सेवा मिशन के तहत कभी भी देख सकते हैं।
पिछले करीब सात वर्षों से चल रही इस व्यवस्था के मुख्य समर्थक दौसा जिले के मंडावर कस्बे के थोक व खुदरा दवा विक्रेता श्री दयाशंकर खण्डेलवाल रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से कभी भी दवाओं की आपूर्ति में कसार नहीं आने दी है।
उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था का लाभ आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी लेते हैं जो गुरूजी के अनुभवों का लाभ और माँ भगवती कि कृपा कि तलाश में भारी तादाद में आते ही रहते हैं। ऐसे लोग अपने इलाज का खर्च ख़ुद उठाते हैं।
इस व्यवस्था को अधिक विस्तार देने के लिए सभी सुधिजनों से आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा है। आप अपनी सहयोग राशि ख़ुद पधार कर या निम्न पते पर गुरूजी के नाम से भेज सकते हैं।
रेखांकित चेक या ड्राफ्ट महेशानंद (Maheshanand) के नाम से भेजें।
पता है-
श्री गोविन्द आश्रम,
बालाहेडी,
दौसा- 321608
पाँच सौ रूपये या उससे अधिक की राशि भेजनेवालों के नाम इस पन्ने पर प्रकाशित किए जायेंगे। इसे आप सेवा मिशन के तहत कभी भी देख सकते हैं।
बीकानेर से नवीन
मेसेज न करके दिल तोड़ दिया मेरा।
अब मोबाइल दफना देना।
कफ़न न मिले तो अपना रुमाल उढ़ा देना।
कोई पूछे कि रोग क्या था?
तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना।
अब मोबाइल दफना देना।
कफ़न न मिले तो अपना रुमाल उढ़ा देना।
कोई पूछे कि रोग क्या था?
तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना।
Tuesday, September 23, 2008
अब नौकरियों में कटौती का दौर
सोफ्टवेयर बनानेवाली कंपनी सत्यम ने पिछले हप्ते ४५०० नौकरियों के खात्मे की सूचना दी थी। अब किंगफिशर एयरलाइन्स में ३०० नौकरियों के खात्मे की ख़बर है। लगता है भारत में भी नौकरियों की भरमार के बाद अब मंदी का दौर शुरू हो गया है।
एक अनुमान के मुताबिक इस साल अकेले सोफ्टवेयर क्षेत्र में ही हजारों नौकरियां जा सकती हैं क्योंकि इस क्षेत्र की कम्पनियाँ आर्थिक मंदी से गुजर रहीं अमेरिकन कंपनियों पर लगभग पूरी तरह से आश्रित हैं।
एक अनुमान के मुताबिक इस साल अकेले सोफ्टवेयर क्षेत्र में ही हजारों नौकरियां जा सकती हैं क्योंकि इस क्षेत्र की कम्पनियाँ आर्थिक मंदी से गुजर रहीं अमेरिकन कंपनियों पर लगभग पूरी तरह से आश्रित हैं।
दो बहनों का एक पति, तीनों की है मौज
कलकत्ता के गरिया इलाके में आज एक ही परिवार की दो बहनों की शादी एक ही व्यक्ति से संपन्न हुई। तीनों बड़े प्रेम से रह रहे हैं। लेकिन दालभात में मूसलचंद के रूप में कानूनी अड़चन आने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कौशिक दत्त नाम के एक व्यक्ति से झुमा और सोमा रायचौधरी नाम कि दो सगी बहनों ने सहर्ष एक साथ विवाह कर लिया। तीनों काफी लंबे समय से आपस में मित्र कि तरह रहते हुए पुस्तक प्रशन का साझे में कारोबार कर रहे है। दोनों बहनों में आपसी तालमेल अच्छा होने के कारण कौशिक ने विवाह कि सहमती जाता दी।
बताया जा रहा है कि कौशिक दत्त नाम के एक व्यक्ति से झुमा और सोमा रायचौधरी नाम कि दो सगी बहनों ने सहर्ष एक साथ विवाह कर लिया। तीनों काफी लंबे समय से आपस में मित्र कि तरह रहते हुए पुस्तक प्रशन का साझे में कारोबार कर रहे है। दोनों बहनों में आपसी तालमेल अच्छा होने के कारण कौशिक ने विवाह कि सहमती जाता दी।
Monday, September 22, 2008
जिन्हें पत्रकारिता का शौक है और जूनून भी
जाहिर है आप यहाँ अपनी साईट भी खोले हुए हैं। लेकिन खबरें ऑनलाइन आपको एक बड़ा मंच देता है। इस पर आप एक बेहतर पाठक वर्ग से संपर्क कर पाएंगे। आपकी प्रविष्टियों का हमें इन्तेजार है। कृपया ध्यान रखें हम विचारों की नहीं ख़बरों की अपेक्षा करते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)