Monday, September 29, 2008

औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजारों में जो हो रहा है, वह अपेक्षित था। हमने इन्हीं पन्नों पर चेतावनी दी थी कि लीमन ब्रदर्स जैसी संस्थाओं के डूबने का झटका सारी दुनिया को झेलना ही पड़ेगा। बीते दिनों भारत के बाजारों के अप्रभावित रहने के बारे में कई तर्क-कुतर्क पेश किए गए। लेकिन इस बात का जवाब किसी ने देने की कोशिश नहीं करी कि जिन कंपनियों का कारोबार ही अमेरिकी संस्थाओं पर आधारित है, वे कैसे अप्रभावित रह जाएँगी। आज भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स, ने ५०० से भी अधिक अंको का गोता लगाते हुए १३००० की सीमा तोड़ दी। इसके साथ ही बाजार विगत पॉँच वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया। दुर्भाग्य से यह भी कोई आखरी सीमा नहीं है। अभी बाजार को और भी टूटना है। मजे की बात यह है कि मौजूदा 'संकट' दीर्घकालिक पैमानों पर निवेश करनेवालों के लिए लम्बी खरीद करने के अवसर भी ले कर आया है। टाटा समूह ने तो अभी से ही एलान कर दिया है कि वह अमेरिकी कंपनियों को खरीदने कि ताक में रहेगा।

शारदीय नवरात्र की अग्रिम शुभ कामनाएं


कल श्री शुभ शारदीय नवरात्र का शुभारम्भ हो रहा है। सभी सुधिजनों को इस शुभ अवसर पर मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं। आनेवाला कल आप सभी के लिए बेहतर से बेहतर खुशियाँ लाये।

-गुरूजी

Wednesday, September 24, 2008

बालाहेडी आश्रम पर सेवा मिशन जारी, सहयोग की अपील

बालाहेडी आश्रम पर श्री गुरूजी की देखरेख में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त दवा वितरण व्यवस्था बदस्तूर जारी है। विगत कुछ काल से गुरूजी के प्रवास के कारण इसमें व्यवधान आ गया था।
पिछले करीब सात वर्षों से चल रही इस व्यवस्था के मुख्य समर्थक दौसा जिले के मंडावर कस्बे के थोक व खुदरा दवा विक्रेता श्री दयाशंकर खण्डेलवाल रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से कभी भी दवाओं की आपूर्ति में कसार नहीं आने दी है।
उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था का लाभ आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी लेते हैं जो गुरूजी के अनुभवों का लाभ और माँ भगवती कि कृपा कि तलाश में भारी तादाद में आते ही रहते हैं। ऐसे लोग अपने इलाज का खर्च ख़ुद उठाते हैं।
इस व्यवस्था को अधिक विस्तार देने के लिए सभी सुधिजनों से आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा है। आप अपनी सहयोग राशि ख़ुद पधार कर या निम्न पते पर गुरूजी के नाम से भेज सकते हैं।
रेखांकित चेक या ड्राफ्ट महेशानंद (Maheshanand) के नाम से भेजें।
पता है-
श्री गोविन्द आश्रम,
बालाहेडी,
दौसा- 321608
पाँच सौ रूपये या उससे अधिक की राशि भेजनेवालों के नाम इस पन्ने पर प्रकाशित किए जायेंगे। इसे आप सेवा मिशन के तहत कभी भी देख सकते हैं।

बीकानेर से नवीन

मेसेज न करके दिल तोड़ दिया मेरा।
अब मोबाइल दफना देना।
कफ़न न मिले तो अपना रुमाल उढ़ा देना।
कोई पूछे कि रोग क्या था?
तो नजरें झुका के अपनी कंजूसी बता देना।


Tuesday, September 23, 2008

अब नौकरियों में कटौती का दौर

सोफ्टवेयर बनानेवाली कंपनी सत्यम ने पिछले हप्ते ४५०० नौकरियों के खात्मे की सूचना दी थी। अब किंगफिशर एयरलाइन्स में ३०० नौकरियों के खात्मे की ख़बर है। लगता है भारत में भी नौकरियों की भरमार के बाद अब मंदी का दौर शुरू हो गया है।
एक अनुमान के मुताबिक इस साल अकेले सोफ्टवेयर क्षेत्र में ही हजारों नौकरियां जा सकती हैं क्योंकि इस क्षेत्र की कम्पनियाँ आर्थिक मंदी से गुजर रहीं अमेरिकन कंपनियों पर लगभग पूरी तरह से आश्रित हैं।

दो बहनों का एक पति, तीनों की है मौज

कलकत्ता के गरिया इलाके में आज एक ही परिवार की दो बहनों की शादी एक ही व्यक्ति से संपन्न हुई। तीनों बड़े प्रेम से रह रहे हैं। लेकिन दालभात में मूसलचंद के रूप में कानूनी अड़चन आने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कौशिक दत्त नाम के एक व्यक्ति से झुमा और सोमा रायचौधरी नाम कि दो सगी बहनों ने सहर्ष एक साथ विवाह कर लिया। तीनों काफी लंबे समय से आपस में मित्र कि तरह रहते हुए पुस्तक प्रशन का साझे में कारोबार कर रहे है। दोनों बहनों में आपसी तालमेल अच्छा होने के कारण कौशिक ने विवाह कि सहमती जाता दी।

Monday, September 22, 2008

जिन्हें पत्रकारिता का शौक है और जूनून भी

जाहिर है आप यहाँ अपनी साईट भी खोले हुए हैं। लेकिन खबरें ऑनलाइन आपको एक बड़ा मंच देता है। इस पर आप एक बेहतर पाठक वर्ग से संपर्क कर पाएंगे। आपकी प्रविष्टियों का हमें इन्तेजार है। कृपया ध्यान रखें हम विचारों की नहीं ख़बरों की अपेक्षा करते हैं।

नेहा अमेरिका से भारतीय लोगों के बारे में ख़बर देंगी

नेहा खण्डेलवाल अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रान्त में अपने पति के साथ रहती हैं। उनकी इसी वर्ष राजस्थान के अजमेर में शादी हुई है। उनके पति गूगल में कार्यरत हैं। नेहा हमारे लिए अमेरिका में बसे भारतीय लोगों और उनके जीवन आदि के बारे में बताती रहेंगी।
कैलिफोर्निया और आसपास बसे भारतीय लोगों का सक्रिय आध्यात्मिक जीवन भी है। नेहा जी हमारे लिए इन सभी बातों का गौर करते हुए हमें सूचित करती रहेंगी। उनसे संपर्क का पता है- nehajiusa@gmail.com
आप सीधे हमसे भी संपर्क कर सकते हैं। हमारा पता है- apneguruji@gmail.com

Wednesday, September 17, 2008

क्रिकेट के हुक्मरानों की नई चालबाजियां

भारतीय क्रिकेट में निजीकरण की शुरुआत करनेवाले आईसीएल के खिलाफ दुनिया भर के क्रिकेट हुकमरानों का नया दौर शुरू हो गया है। भारत में आईपीएल का जन्म आईसीएल के आतंक के साये में ही हुआ था।
देश में क्रिकेट के आला लम्बरदार बीसीसीआइ ने विश्व क्रिकेट संस्था (आईसीआई) में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए निजी लीग को मान्यता देने से रोक लिया था। इन लंबरदारों को अपनी जागीर को बचाए रखने के लिए मिल कर काम करना जरूरी है। कोई ताज्जुब नहीं कि वे ठीक ऐसा ही कर रहे हैं।
कपिलदेव जैसे धुरंधर और देशप्रेमी क्रिकेटर को इन ठेकेदारों ने न सिर्फ़ अपने साथ जुड़ी संस्थाओं से निकल दिया है वरन मौका पाकर अपमानित करने कि कोशिश भी कि है। याद रहे कि इन हुक्मरानों ने चंडीगढ़ स्टेडियम से कपिलदेव कि तस्वीर हटाने तक की जुर्रत कर ली है। भला हो जन आक्रोश कि जूती का कि उन्हें कपिल की तस्वीर वापस लगानी पड़ी।
अब ताजा ख़बर है कि बंगलादेशी हुक्मरानों ने तकनीकि बहाने बना कर उन ११ खिलाड़ियों के इस्तीफे स्वीकार करने से मना कर दिया है जो भारत आकर प्राईवेट लीग खेलना चाहते हैं।
किसने कहा था कि चोर-चोर मौसेरे भाई। उसको धन्यवाद।

अपनी यादगार बातों को पैगाम बना दें


हम आपकी किसी भी सूचना को अपने पन्नों पर डाल कर उन्हें एक स्थाई रूप देना चाहेंगे। खबरें आनलाईन के पढ़नेवालों की संख्या रोज बढ़ रही है। आप अपने किसी भी मित्र, परिचित या रिश्तेदार को किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं। उनकी खुशियों में शामिल होने के लिए हमारे पन्नों का इस्तेमाल करें। यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है।

आप ख़ुद के बच्चे के जम्नदिन की ख़बर, अपने प्रियजनों के प्रति प्रेम का इजहार आदि भी कर सकते हैं। किसी को कोई बधाई भेजनी हो तो हम हैं न।

कुछ खरीदना चाहते हैं या बेचना चाहते हैं तब भी यह पन्ना आपके काम आएगा। आप बस बताइए आप क्या चाहते हैं। मिलेगा, जरूर मिलेगा.

हमें इस पते पर बताएं- helpmate@gmail.com

टाटा एआईजी से सफाई मांगी

भारतीय बीमा नियामक 'इरडा' ने टाटा एआईजी से उसके साझीदार एआईजी के आर्थिक संकट के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
टाटा एआईजी में अमेरिकी कंपनी का २६% हिस्सा है। कारोबारी क्षेत्र का अनुमान है की टाटा की मजबूत आर्थिक स्थिति इस मुश्किल की घड़ी में काम आएगी। एआईजी की हिस्सेदारी बाद में किसी दूसरे साझीदार को आसानी से बेची जा सकती है। लेकिन टाटा की ओर से अभी इस दिशा में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।

एआईजी को बचाने की कोशिश होगी

अमेरिका की केन्द्रीय सरकार ने दीवालिया होने की कगार पर खड़े एआईजी को बचाने के लिए ८५ ख़राब डॉलर की मदद का एलान किया है। यह कंपनी बीमा क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है और इसके डूबने से अमेरिका ही नहीं दुनिया के देशों में आर्थिक और कारोबारी संकट पैदा हो की आशंका है।
अभी विगत सोमवार को ही निवेश बैंकिंग के शहंशाह समझे जानेवाले लीमन ब्रदर्स ने ख़ुद को दीवालिया घोषित कर दिया था। उसी दिन एक और बड़े निवेश बैंकर मेरिल लिंच ने भी हाथ खड़े कर दिए। इसे बैंक आव अमेरिका ने ५० ख़राब डॉलर में खरीदने का फ़ैसला करके संकट को कम करने की कोशिश की है। लेकिन तभी से बैंक आव अमेरिका के शेयरों के भाव गिर गए हैं। निवेशकों को शंका है कि बैंक आव अमेरिका मेरिल के भरी आर्थिक नुकसान को नहीं झेल पायेगा।
सोमवार को ही एआईजी के संकट की ख़बर आई थी। एआईजी का भारत में टाटा से मिल कर बीमा कंपनी का कारोबार है।

71 करोड़ का अक्षय कुमार

सिनेमा जगत के सूत्रों की मानें तो यूटीवी ने अभिनेता अक्षय कुमार को ७१ करोड़ रूपये में अपनी नई फ़िल्म के लिए साईन किया है। यह राशि हिन्दुस्तानी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी अनुबंध राशि है। सिंग इस किंग की अपार सफलता के बाद से ही अक्षय सुपर स्टारों की कतार में गिने जाने लगे हैं।

पाकिस्तान को घेरने की कोशिश?

भारत से लगी पाकिस्तान की सीमा पर सरगर्मी के संकेत हैं। पाकिस्तान की तरफ़ से भारतीय सैनिकों पर गोलीबारी की जा रही है। ऐसे में भारत ने रूस में बने सुखोई विमानों का एक जत्था सीमा के नजदीक कश्मीर के अवन्तिपुरा सैनिक हवाई अड्डे पर तैनात कर दिया है।
सुखोई विमान घातक परमाणविकआयुध ले जाने में सक्षम हैं। भारत सरकार की तरफ़ से अभी ये नहीं बताया गया है कि अचानक इन विमानों कि तैनाती कि क्या जरूरत पड़ गई है।
दिल्ली में राजनयिक सूत्रों ने आशंका जताई है कि भारत को अमेरिका ने पाकिस्तान पर दबाव बनने के लिए उकसाया है। याद रहे पाकिस्तान कि अफगानिस्तान से लगी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों का आतंकवादी विरोधी अभियान जारी है।
पाकिस्तान के लाख विरोध के बावजूद अमेरिकी सैनिकों ने पिछले पखवाड़े में कम से कम तीन बार पाकिस्तानी सीमा का अतिक्रमण कर विद्रोहियों पर हमले किए हैं। इस क्षेत्र के इतिहास में ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि एक संप्रभुता प्राप्त देश कि मर्जी के खिलाफ किसी तीसरी शक्ति ने उसकी सीमा में घुस कर अपने विरोधियों पर हल्ला बोला हो। इससे जाहिर होता है कि अमेरिका आतंकवादियों के सफाए के लिए किस कदर प्रतिबद्ध है।
अमेरिका ने पिछले दिनों खुल कर कहा है कि दुनिया में आतंकवादियों का सबसे बड़ा गढ़ पाकिस्तान ही है.

Tuesday, September 16, 2008

लीमन का कहर

लीमन ब्रदर्स की बर्बादी से पैदा हुए विश्वव्यापी आर्थिक भूचाल ने भारत में भी हजारों नौकरियों को लील लिया है। कंपनी के देश में करीब २५०० कर्मचारी थे। उनकी नौकरियां तो गयीं। साथ में जो और जाने को तैयार हैं अब जरा उनकी सुनें।

  • टाटा कंसल्टेंसी और इन्फोसिस ने अपनी कर्मचारी बहाली नीतियों पर पुनर्विचार करने का निर्णय किया है। दूसरे शब्दों में कहें तो ये कम्पनियाँ फिलहाल कोई नई भर्तियाँ नहीं करेंगी। छंटनी की आशंका करें।
  • सत्यम कंप्यूटर ने ४५०० कर्मियों की छंटनी करने का फ़ैसला किया है।
  • विदोशों में कार्य कर रहे हजारों भारतीय सोफ्टवेयर विशेषज्ञ जल्दी ही घर आने वाले हैं।
  • भारतीय मुद्रा रूपये की कमर टूट गई। आज यह डॉलर के मुकाबले करीब २% गिर कर ४६ रूपये पर आ गया।
  • पेट्रोलियम आयत खर्च बेतहाशा बढ़ जाएगा। (भारत को प्रति डॉलर अधिक रूपये देने पड़ेंगे।)
  • रूपये की कमजोरी का फायदा निर्यातकों को नहीं मिलेगा क्योंकि अमेरिकी आयातक आर्थिक मंदी के शिका रहो जायेंगे।
  • पेट्रोलियम की कीमतों में गिरावट का लाभ रुपया के टूटने से कारगर नही रह जाएगा।
  • निवेशकों का बाजार से भरोसा लंबे समय के लिए उठ जाएगा।

आतंक के खिलाफ कड़े कानून नहीं लाएगी केन्द्र सरकार: पाटिल

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि आतंकियों के मसले पर अलग से किसी कठोर कानून कि कोई जरूरत नहीं है। सनद रहे कि गुजरात सहित भाजपा शासित कई राज्य सरकारों ने महाराष्ट्र कि तर्ज पर सख्त कानून पारित करने कि मांग कर राखी है। केन्द्र ने उन्हें खारिज कर दिया है जबकि महाराष्ट्र में ऐसा कानून बाकायदा लागू है। इतना ही नहीं सरकार ने आतंकवाद निरोधी कानून (पोटा) भी खत्म कर दिया है।

श्री पाटिल ने स्वीकार किया कि केन्द्र सरकार को दिल्ली में हमले कि आशंका के बारे में पहले से चेतावनी तो मिल गई थी, लेकिन सटीक तारीख और स्थान के बारे में नहीं पता था।

पाटिल के इन बयानों कि काफी तीखी आलोचना हुई है। विपक्षियों ने पाटिल का उपहास करते हुए पूछा कि क्या उनकी सरकार आतंकियों से तारीख, समय और ठिकाना बता कर हमले करने कि आस करती है।

विस्फोट वाले दिन कुछ ही मिनटों के अन्तराल से कई बार पोशाकें बदले जाने को लेकर हो रही आलोचना के जवाब में पाटिल ने कहा कि आप हमारी नीतियों कि आलोचना करें, मेरे पोशाकों कि नहीं।

विपक्ष कि उनकी इस्तीफे कि मांग पर बोलते हुए पाटिल ने कहा कि मुझे सोनिया गाँधी का आशीर्वाद प्राप्त है। मुझे कोई नहीं हटा सकता। विपक्ष कि मांग कि मुझे कोई परवा नही है।

टाटा सिंगुर में रहे तो अच्छा, जाए तो परवा नहीं: ममता

पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा मोटर्स की नैनो कार परियोजना के लिए किसानों की जमीन लिए जाने का विरोध कर रही विपक्ष की नेता ममता बनर्जी ने कहा है की वे नहीं चाहती की तट अपनी परियोजना बंगाल से हटा कर कहीं और ले जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर परियोजना चली भी जाए तो उन्हें इसकी कोई परवा भी नहीं है। उनको तो बस किसानों से जबरन ली गई जमीन वापस चाहिए।

याद रहे ममता के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन से परेशान होकर टाटा समूह ने अपनी परियोजना सिंगुर से हटा लेने कि धमकी दी है। टाटा कि ओर से प्रस्तावित कारखाने के निर्माण का काम पिछले तीन हप्तों से बंद है।

ममता के आन्दोलन और टाटा कि धमकी से दबाव में आए पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को दी जानेवाली मुआवजे की राशि में ५० फीसदी बढोत्तरी करने का एलान किया है। लेकिन ममता जमीन वापसी की मांग पर अदि हुई हैं। विरोधी आन्दोलन के मद्देनजर टाटा समूह ने कारखाने का अभी भी बंद कर रखा है।

सभी सुधीजनों को नमन

मेरे प्रिय आत्मन,

मैं पिछले कई हप्तों से ब्लॉग लिख रहा हूँ, लेकिन चिट्ठाजगत में मेरा प्रवेश आज ही हुआ है। मैं उन सभी सुधीजनों को नमन करते हुए धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने समय निकल कर मेरे संदेशों पर टिप्पणियां की हैं।

मैं बचपन से ही एक प्रकाशक बनने का सपना देखता रहा हूँ। धन्यवाद इस आधुनिक तकनीकि युग का जिसने इतनी सुगमता से मेरा सपना पूरा कर दिया है। मै वचन देता हूँ की पत्रकारिता के आदर्शों को सामने रखते हुए मैं आपकी सेवा करता रहूँगा।

आपका अपना- प्रेमपाल

दिल्ली विस्फोटों का मास्टर माईंड अभी भी पकड़ से बाहर

दिल्ली विस्फोटों के मास्टर माईंड अब्दुस subhan कुरैशी का अभी तक अता-पता नहीं मिला है। यह आदमी इंडियन मुजाहिदीन और ऐसे ही कई अन्य संगठनों के पीछे की प्रमुख शक्ति बताया जाता है। राजनीति में इसके कई पैरोकार हैं जो मुस्लिम वोटों के खातिर इसकी गिरफ्तारी के खिलाफ हैं।

याद रहे उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह ने अपनी सरकार बनते ही सिमी पर से प्रतिबन्ध उठा लिया था और वे आज भी सिमी की वकालत करते हैं। यही मुलायम सोनिया के साथ सौदा करके मनमोहन सिंह की सरकार को बचने के लिए आगे आए थे। गुजरात में हुए विस्फोटों के सन्दर्भ में गिरफ्तार संदिध आतंकियों के परिवारों के साथ सहानुभूति जताने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज भी उनके गाँव जाकर मिले थे। सवाल है कि क्या सरकार ऐसे में सचमुच ही सत्तार जैसे आतंकियों कि गिरफ्तारी कर सकेगी?

वैसे दिखावे के लिए सरकार इंटरपोल को भी सत्तार कि गिरफ्तारी के लिए सूचना जारी कर चुकी है। इंटरपोल देश के बाहर निकल गए अपराधियों को पकड़ने में मदद करती है। सत्तार के बारे में अनुमान है कि वह भारत कि सीमा में ही मौजूद है। तो क्या इंटरपोल को बीच में घसीटना राजनीति की नौटंकी है?

औरत होने के मजे

छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद अपने पहले दो बच्चों के लिए केन्द्र के महिला कर्मी दो वर्षों का वेतन सहित अवकाश ले सकती हैं। यानी स्वेटर बुनने का काम दफ्तर के बजाय घर पर ही करें। इसके लिए पैसा पहले भी मिलता था अब भी मिलेगा। फर्क यह है कि अब दफ्तर जाने का किराया भी बचेगा।

अपनी लोकप्रियता बढायें

आप अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हमारे पन्ने पर अपना संदेश छोड़ सकते हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि हमारे लिंक लिस्ट में अपनी ब्लॉग साईट बनवा के जुड़वा लें। रोजाना बहुत सारे सम्पन्न लोग आपके संदेश और साईट को पढेंगेऔर प्रतिक्रिया देंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- helpmate@gmail.com
यह संस्था हमारे लिए ब्लॉग बनाने और प्रचारित करने का काम करती है।

इस आर्थिक सुनामी से कोई अछूता नहीं रहेगा

लीमन ब्रदर्स के धराशाई होने और मेर्रिल लिंच व एआईजी की मुश्किलों के सामने आने बाद निवेशकों का किसी भी बैंक पर भरोसा नहीं रहा। इतना ही नहीं, इन प्रभावशाली बैंकों का बरबाद होना दुनिया के कई दूसरे देशों के लिए भी खतरे की घंटी है। इस आर्थिक सुनामी से शायद ही कोई अछूता बचे।

शुरुआत हुई है निवेशकों के धन के डूबने और लगभग ३०००० लोगों की नौकरियों के मिटने से। लेकिन बात यहीं पूरी नहीं होगी। इन कंपनियों का डूबना अमेरिकी अर्थ तंत्र में गहरी बीमारी का सूचक है। पिछले साल नीतियों में कह्मी के कारण बैंकों के अरबों डालर के कर्ज डूबत में आ गए और सिटी बैंक मिटने के कगार पर आ गया था। साउदी के शेख, जो सिटी बैंक के अंशधारक भी हैं, ने तब एक भारी रकम लगा कर सिटी को बचाया था।

कहते हैं बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी, उसे तो कटना ही है। पिछले साल प्रकाश में आए अमेरिकी कर्ज संकट के अभी और भी कई शिकार होंगे। बड़ा मुद्दा अब यह है की क्या यह संकट अमेरिका में आर्थिक मंदी का दौर लेकर आएगा?

बीती सदी में सन १९२९ में ऐसे ही एक वित्तीय संकट के बाद अमेरिकी अर्थ व्यवस्था मंदी के गिरफ्त में फंस गई टी और आर्थिक द्रिस्ती से मजबूत दिखनेवाले लाखों अमेरिकी सड़कों पे आ गए थे। इस बार हालात और भी बुरे हैं।

पिछली सदी में अमेरिकी अर्थ तंत्र दुनिया से गुंथा हुआ नहीं था। तब अमेरिका की समस्या अमेरिका की ही थी। अब मुश्किल यह है कि सारी दुनिया ही एक दूसरे से अनेकों बिन्दुओं पर गुंथी हुई है। मसलन भारत को ही लें।

भारत का विदेश व्यापर अमेरिका केंद्रित है। यदि अमेरिका में मंदी आती है तो अगला नंबर भारत का ही होगा। लाखों लोगों के रोजगार छिन जायेंगे और करोड़ों के सामने धंधे-पानी का संकट आ जाएगा। वैश्वीकरण के इस दौर में हमें सबकी ख़बर रखनी होगी और हरेक देश को अपने कायदे-कानूनों में व्यापक फेर-बदल करने पड़ेंगे।

भारत में शुरुआत नौकरियों में कमी से होगी। विगत करीब तीन वर्षों के दौरान देश में नई नौकरियों कि बाढ़ सी आई हुई थी। नतीजतन प्लेसमेंट एजेंसियों कि संख्या ही बड़ी तेजी से बढ़ आई। वेतनमान भी खूब बढ़े। अब यह सब अतीत कि बातें हैं।

सत्यम कम्प्यूटर्स ने ४५०० कर्मचरियों कि छंटनी कि घोषणा की है। चूंकि इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी जैसी कम्पनियाँ पूरी तरह से अमेरिकी कारोबार पे आश्रित हैं तो देर-सवेर इनमें भी छंटनी का दौर चलेगा ही।

प्रिय पाठकों! एक कठिन आर्थिक दौर के लिए तैयार हो जाइये।

Monday, September 15, 2008

लीमन ब्रदर्स दीवाला, मेरिल बिका, एआईजी ने मदद मांगी

दुनिया के सबसे बड़े इनवेस्टमेंट बैंकरों में गिने जानेवाले लीमन ब्रदर्स ने आज ख़ुद को दीवालिया घोषित कराने का इरादा जता दिया। इस घटना के बाद आज का दिन अमेरिकी बैंकिंग के इतिहास में काला सोमवार के नाम से याद किया जायगा।

अमेरिकी कानूनों के मुताबिक यह बैंकर अब चैप्टर ११ के तहत अपने को दीवालिया घोषित करने के लिए सरकार से अनुरोध करेगा।

लीमन का भारत में भी काफी कारोबार रहा है। बाजार के सूत्रों के मुताबिक बैंक का भारतीय कंपनियों में निवेश ही करीब १००० करोड़ रूपये से भी अधिक था। शुक्र है यह संस्था पिछले करीब एक महीने से अपने निवेश भर को लगातार कम कर रही थी। बताया जाता है कि कंपनी ने अकेले पिछले कुछेक हप्तों में ही ४०० करोड़ रूपये से भी अधिक के शेयरों कि बिकवाली की है।

फ़िर भी लीमन ब्रदर्स के फेल होने के कारण भारतीय कंपनियों का प्रत्यक्ष नुकसान २००० रूपये से ज्यादा हो सकता है। अभी अप्रत्यक्ष नुकसान के आकलन का कोई उपाय नही है।

आज ही के दिन अमेरिकी निवेश बाजार को हिला के रख देनेवाली एक और बड़ी घटना भी घटित हुई है। एक बड़े निवेश बैंकर मेरिल लिंच भी दीवालिया होते होते बचा है। इसे बैंक आव अमेरिका ने ५० बिलियन डॉलर में खरीदने का फैसला करके इसे फिलहाल के लिए जैसे-तैसे बचा लिया है। इस कंपनी का भी भारत में काफी लंबा- चौड़ा कारोबार hai।

इतना तय है के दुनिया भर में इन कंपनियों में काम करनेवाले हजारों लोगों की नौकरियों और लाखों लोगों के खरबों रुपयों का नाश हो गया है।

मानो एक दिन के लिए इतना ही पर्याप्त नहीं था, सो बीमा सहित आर्थिक क्षेत्र में और भी कई काम करनेवाली एआईजी ने भी आज ही अमेरिकी सरकार से ख़ुद को फेल होने से बचाने के लिए भरी आर्थिक मदद की गुहार लगायी है। इस कंपनी का भारत में टाटा के साथ मिल कर बीमा का काम है।

इन तीनों ही कंपनियों की बदहाली ने अमेरिका सहित दुनिया के सारे प्रमुख शेयर बाजारों को हिला के रख दिया है। मुंबई शेयर बाजार में भी ५०० अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कल हालात और भी बुरे हो सकते हैं।

अलौकिक जीवन साधना का नौ दिवसीय कार्यक्रम

अलौकिक जीवन साधना का श्रीमद भागवत महापुराण पर आधारित अगला कार्यक्रम १८ सितम्बर से शुरू हो रहा है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए गुरूजी से संपर्क करें।
- apneguruji@gmail.कॉम

सिंगूर विवाद में कोई तरक्की नहीं

ममता बनर्जी के उग्र विरोध और टाटा घराने की ओर से सिंगुर छोड़ कर चले जाने की धमकी से दबाव में आई पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को उनकी जमीन के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को ५० % बढ़ाने का फ़ैसला किया है। टाटा समूह ने राज्य सरकार की इस कोशिश की सराहना की है लेकिन चूँकि ममता इस बात पर अड़ी हुईं हैं कि किसानों को जमीन ही दी जाए तो मामले में कोई प्रगति होती नहीं दीख रही है।

टाटा समूह कि ओर से अभी भी कारखाने में काम फ़िर से शुरू नहीं किया गया है।

जिसका जूता उसी का सिर

अमेरिका ने तय किया है की वह अफगानिस्तान में विद्रोहियों से लड़ते हुए जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान में भी अपने सैनिकों को जाने के लिए कहेगा। इसकी पाकिस्तान में तीखी आलोचना हुई है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने इसे पाकिस्तान की संप्रुभता पर चुनौती करार देते हुए कहा है की पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से अमेरिका को अपनी जमीन पर घुस कर कोई कार्रवाई करने से रोकेगा।
तैयारियां दोनों तरफ़ से जारी है। मजे की बात यह है की अगर दोनों पक्षों में लडाई छिड़ती है तो पाकिस्तान ऍफ़-१६ सहित उन्हीं सामरिक तत्वों का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करेगा जिन्हें ख़ुद अमेरिका ने ही मुहैया कराया है।
आपने पहले भी सुना होगा न कि जिसका जूता उसीका सिर।

अमेरिका की पाकिस्तान नीति में बदलाव के संकेत

अमेरिकी प्रशासन के कई प्रभावशाली लोगों ने हाल के दिनों में पाकिस्तान को दी जा रही अमेरिकी सहायता पर प्रश्न उठा के संकेत दिया है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश अपनी एशियाई नीति में बदलाव लेन को तैयार है। बुश प्रशासन से जुड़े कई लोगों ने शंका जताई है कि एफ-१६ सहित कई अन्य सहायतायें आतंकवादियों के बजाय भारत से लड़ाई कि तैयारियों में काम ली जा रही हैं।

याद रहे कि कोई चालीस वर्षों से भी अधिक लंबे काल से अमेरिका पाकिस्तान को भारी पैमाने पर आर्थिक और सामरिक मदद करता रहा है। इसमें से ज्यादातर धन पाकिस्तान को अनुदान के रूप में मिलता रहा है।

इसके उलट जवाहर लाल नेहरू की रूस परस्त नीतियों ने न सिर्फ़ अमेरिका को विरोधियों के खेमे में खड़ा कर दिया था वरन रूस से आने वाली 'सहायता' आने वाली सहायता की भी हम मित्रता के नाम पर भारी कीमतें चुकाते रहे हैं।

तो क्या अमेरिका अब इस एशिआई क्षेत्र में नए समीकरण बनाने की सोच रहा है?

इस प्रश्न का जवाब देने से पहले हमें बदले हालातों पर भी नजर डालनी चाहिए। अतीत का सोवियत संघ अब टूट कर बिखर चुका है। लाख कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान एक आर्थिक शक्ति नहीं बन पाया है। भारत का पड़ोसी चीन कभी भी अमेरिका परस्त नहीं हो सकता। ऐसी दशा में अमेरिका को इस क्षेत्र में अपने अनुकूल माहौल बनाये रखने में भारत से मित्रता के सिवा कोई दूसरा तत्वा कारगर नहीं हो सकता।

भारत को आणविक समझौते के तहत मदद देना अमेरिका की रणनीतिक मजबूरी है। कोई ताज्जुब नहीं की अमेरिकी नीति निर्माता इस मजबूरी का लाभ उठाते हुए इसे स्वेच्छिक नीति का चोला पहना देवें। कम्युनिस्टों का आणविक समझौते का विरोध करने की वजह भी यही है। वे भारत की जगह सदा से चीन के हितों की रक्षा करते रहे हैं।

भाजपा का समझौते का विरोध करना दिखाता है की यह पार्टी सिर्फ़ विरोध के लिए विरोध करने की नादानी से उठ नहीं पा रही है। हाल के दिनों में इस मुद्दे पर पार्टी के रुख में नरमी जताती है की भाजपा वास्तविकता को स्वीकारने लगी है।

राजनीती में कोई किसी का स्थाई मित्र या शत्रु नहीं होता। भारत को एक मौका मिला है की वह अमेरिका की नीतियों को प्रभावित करते हुए अपने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर ले।

भारतीय तेल निगम केयर्न से सप्लाई बढ़ाएगा

भारतीय तेल निगम ने स्पष्ट किया है की वह राजस्थान से खनिज तेल की आपूर्ति बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसका सीधा प्रभाव केयर्न इंडिया के कारोबार पर पड़ेगा जो राज्य में तेल की खोज और दोहन का कार्य कर रही है।
विश्व बाजार में खनिज तेल की अस्थिर कारोबार ने तेल निगम को कई नए तरीके अपनाने पर मजबूर कर दिया है। राजस्थान से तेल की आपूर्ति बढ़ाना उनमें से ही एक कदम है।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी

पेट्रोलियम की कीमतों में कमी के बावजूद देश के शेयर बाजारों में नरमी का रुख आज भी बना रहा। केन्द्र में आगामी चुनावों में कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों के कमजोर पड़ते चले जाने से भी आशंकाएं पनपने लगीं हैं। दलालों और बड़े निवेशकों में अगली सरकार के बारे में अनिश्चितता है। बाजार को भाजपा के अकेले अपने बूते सरकार बना लेने की संभावना पर भी कम ही भरोसा है।
यदि वामपंथियों और समाजवादियों के धड़ों के भरोसे मायावती के केन्द्र में सबल होने की आशंका पनपती है तो यह शेयर बाजार के लिए बुरी ख़बर ही है।
व्यापक महंगाई ने भी बाजार में मांग पर नकारात्मक असर डाला है। कई प्रमुख विश्लेषकों का मानना है किशेयर मूल्यों में नरमी का रुख अभी जारी रहेगा।

क्रिकेट आस्ट्रलिया आने को तैयार

दिल्ली में हुए धमाकों के बाद से डरी हुई आस्ट्रलिया की टीम आखिर भारत आने को राजी हो गई है। भारतीय पक्ष ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंधों का हवाला देते हुए मेहमान टीम को आने पर राजी कर लिया है।

Sunday, September 14, 2008

मैंने केन्द्र को विस्फोट के खतरे के प्रति पहले ही आगाह कर दिया था: मोदी

'मैंने केन्द्र सरकार को दिल्ली में आतंकियों के मंसूबों के बारे में पहले ही बता दिया था'। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज यह रहस्योदघाटन करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति करना मेरी तासीर नहीं है। ऐसे मुद्दों पर हमारा एक दूसरे पर आरोप लगाना राष्ट्र हित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोटों से उन्हें काफी दुःख और अफ़सोस हुआ है। कुछ नेता कहलानेवाले लोग ऐसे मुद्दों पर भी राजनीती करने अपराधियों और आतंकियों की हौसला आफजाई कर रहे हैं। श्री मोदी ने बताया कि इस मुद्दे पर राष्ट्र को एकजुट होकर काम करने कि जरूरत है।

सनद रहे कि अहमदाबाद और सूरत जैसी जगहों पर विस्फोटों के बाद लालू और रामविलास पासवान और मुलायम सिंह जैसे लोगों ने नरेन्द्र मोदी पर सिमी के विरुद्ध दुर्भावना की नीयत से काम करने का आरोप लगाते हुए सिमी पर से प्रतिबन्ध हटाने की मांग की थी।

अबकी बारी मुंबई को उड़ाने की

दिल्ली में विस्फोटों की जिम्मेदारी लेनेवाले संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने अबके मुंबई में अधिक घातक हमले और विस्फोट करने की धमकी दी है। एक e-मेल में संगठन ने मुंबई के आतंकवाद विरोधी टुकड़ी पर मुसलमानों के प्रति भेदभाव की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगते हुए धमकाया है कि इसका बदला खूनी वारदातों को अंजाम देकर लिया जाएगा।

इंडियन मुजाहिदीन ने यह भी कहा है कि जयपुर में विस्फोटों को अंजाम देनेवाले उसके सारे सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अब अधिक खूनी वारदातों को अंजाम देने कि तयारी में लगे हुए हैं। e-मेल मुंबई से ही भेजा गया है और इसमें राजस्थान के वरिस्थ पुलिस अधिकारी श्री जैन को निशाने पर लेने कि बात भी कही गई है। श्री जैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयपुर धमाकों से जुड़े अनेकों संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस ख़बर के लिखे जाने तक केन्द्र सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने आतंकियों कि इस खुली चुनौती के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। माना जा रहा है कि यह धमकी आतंकियों के बढ़ते मनोबल और सरकार कि टूटती हिम्मत का सूचक है।

जयपुर की श्वांस धाराएँ बन गए हैं अजमेर और सीकर रोड

जयपुर में महिंद्रा के विशेष आर्थिक ज़ोन जैसी परियोजनाओं के बदौलत अजमेर रोड और मूलतः आवासीय परियोजनाओं के बदौलत सीकर रोड पर इतनी तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं कि इन्हें हम आज जयपुर कि मुख्य धमनियां कह सकते हैं।
हाल के दिनों में शहर में आवासीय परियोजनाओं में काफी मंदी कि बातें कि जा रही हैं। एकमात्र आर्थिक रूप से समर्थ कोलानेजर्स को छोड़ बाकी छुटभैयों कि हालत ख़राब है। ऐसे में बड़े बिल्डरों कि जारी परियोजनाएं ही शहर की आन रखे हुए हैं।
प्रापर्टी के धंधे से जुड़े लोगों के मुताबिक मांग में मंदी तो है पर कीमतों में कोई विशेष गिरावट न तो है न होने की कोई बड़ी आशंका ही है। मांग में कमी आने से सिर्फ़ इतना हुआ है कि बेतहाशा बढ़ती कीमतों को थोड़ा लगाम लग गया है। यह लगाम तो आख़िर कभी न कभी लगना ही था। अर्थशास्त्र के नियम भी यही कहतें हैं कि किसी भी चीज या सेवा की कीमतें अनवरत नहीं बढ़ सकतीं। कीमतों को विराम लेना ही पड़ता है। इस सिद्धांत के मुताबिक अगले कुछेक महीनों में प्रोपर्टी की कीमतें एक बार फ़िर बढ़नी चाहिए.

भयावह त्रासदी फ़िर याद आई, सरकारों पर भरोसा नहीं

दिल्ली में हुए धमाकों ने जयपुर वासियों के मन में चार महीने पहले की भयावह त्रासदी की यादें ताजा कर दी हैं। लोग एक बार फ़िर चिंतित दीख रहें हैं। रविवार को शहर के बड़ी चौपड़ पर हमने कुल ११७ व्यक्तियों से, जिनमें २५ से ४० वर्ष के लोगों की संख्या अधिक रही, पूछा की क्या वे अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं तो तीन चौथाई से अधिक लोगों का जबाब न में था।
यह पूछने पर कि क्या वे राज्य या केन्द्र सरकार पर उनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा करते हैं जबाब एक बार फ़िर न में था। अपवादों को छोड़ किसी को सरकारों पर भरोसा नहीं है।

दिल्ली विस्फोट में मरनेवालों की संख्या ३० से अधिक संभव

दिल्ली विस्फोट में मरने वालों की संख्या १८ के पर चली गई है। हमारे सूत्रोंके मुताबिक यह संख्या ३० से अधिक हो सकती है। याद रहे ५० से अधिक लोग गंभीर अवस्था में दिल्ली के कई अस्पतालों में भरती हैं। सबसे ज्यादा घायल व्यक्ति राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती

सरकार ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेनेवाले संगठनों के बारे में कुछ भी कहने से इंकार करते हुए इस दिशा में जाँच कराने की बात कही है। हम इस सरकार से इससे अधिक उम्मीद भी क्या करें?

और भी कम्पनियाँ कलकत्ता से निकलने की तैयारी में

कम्युनिस्टों से देश के बड़े औद्योगिक घरानों की हनीमून पूरी हो गई सी लगती है। टाटा के बाद इन्फोसिस के बारे में सुनने को आया कि दुनिया में प्रसिद्ध हो चुकी यह कंपनी कोलकाता के कारोबारी माहौल से सुखी नहीं है।
इन्फोसिस ने हालाँकि अभी तुरत निकलने का विचार बनाने की बात से मना कर दिया है। लेकिन ऐसी आशंका को खारिज भी नहीं किया है। इसके मुकाबले सत्यम ने साफ तौरसे निकलने का विचार जताया है।
सत्यम सोफ्टवेयर बनानेवाली देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।

आज क्या होगा?

गेहूं और अन्य खाद्यान्नों में तेजी।
शेयरों में नरमी।
लोहा, सीमेंट स्थिर।
गुड, खांड, चीनी, जैसी चीजों में तेजी का रुख।
सोना, चांदी नरम।
************************
यह हमारे भविष्यवक्ता का अनुमान है। इस पर कार्रवाही करने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

नौकर नाराज हैं और मालिक बेकदर

राजस्थान सरकार के तहत काम करनेवाले नौकर नाराज हैं कि नहीं इस बारे में काफी कयास लगाये जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा की उनकी नाराजगी मौजूदा सरकार को भारी पड़ सकती है। लेकिन इन नौकरों का बोझ उठानेवाली और इनकी धौंस सहनेवाली जनता का हाल कोई पूछनेवाला नहीं है। केन्द्र ने वेतनमान बढ़ा दिया है तो देर सवेर सारी राज्य सरकारों को भी ऐसा करना ही पड़ेगा। नतीजतन महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी। बढ़ रही है। चुनाव सामने है। इसलिए अपनी-अपनी गद्दियाँ सुनिश्चित करने कि होड़ में आर्थिक सुव्यवस्था रूपी द्रोपदी कि चीर खींच के नंगा किया जा रहा है। और जिम्मेदार कहे जानेवाले लोग भीष्म पितामह कि तरह चुप बैठे हैं।
जब नौकर मालिक बन जाते हैं तो फ़िर यही होता है। नेहरू ने रूस कि तर्ज पर जो सरकारी तंत्र खड़ा किया वह कैंसर कि तरह समाज को खाए जा रहा है। भ्रस्टाचार शर्म-हया कि सीमायें न जाने कब का लाँघ चुका है। समाजवाद के झंडाबरदार और सार्वजनिक क्षेत्र के पैरोकार न जाने कब होश में आयेंगे?
लेकिन दुःख पानेवाली जनता के बारे में सहानुभूति कि जरूरत भी नहीं है। लफंगों को प्रतिनिधि चुननेवाली जनता को सजा तो मिलनी ही चाहिए।
भोगिये श्रीमन, अभी तो शुरुआत है। आगे बहुत कुछ होना बाकी है।

राजस्थान विधान सभा चुनाव का ताजा रुख

राजस्थान में हमारे संवाददाताओं के ताजा आकलन के मुताबिक वसुंधरा राजे ही दुबारा सरकार बना रही हैं।
भाजपा का स्कोर है - ६
कांग्रेस - ३
बसपा व अन्य - १
कुल - १०
*************************
ताजा रुझानों के लिए इस पन्ने को देखते रहिये।

Saturday, September 13, 2008

दिल्ली में विस्फोट: कमजोर सरकार पर एक और चोट

आज दिल्ली में भी देश के कई दूसरे नगरों की तरह लगातार कई बमों के धमाके हुए। सरकार बताती है तीन लोग मारे गए। लोग जानते हैं भारत में झूठों का पुलिंदा बाँटना सरकारों का चरित्र रहा है। लोग तो बहुत अधिक मारे गए होंगे।
आख़िर क्या वजह है कि भारत में ही ऐसे धमाके होते रहते हैं? दुनिया में मुसलमानों को सबसे ज्यादा चिढ अमेरिका से है। लेकिन गौर करें कि वहां हिंदुस्तान कि तरह आए दिन आतंकी वारदातें नहीं होतीं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को गिराने कि घटना के बाद वहां कोई बड़ी वारदात करने कि हिम्मत आतंकियों की नहीं हुई। आख़िर क्यों?
अमेरिका एक सख्त देश है और वह आतंकियों से किसी भी मुद्दे पर सोदबजी नही करता। इसके उलट भारत का इतिहास कायराना रहा है।
विश्वनाथ प्रताप से लेकर भाजपाई सरकारों ने लगातार आतंकियों से समझौते किए हैं। सोनिया के इशारे पर नाचनेवाली मौजूदा सरकार से किसी भी किस्म के सार्थक कदम उठाने की उम्मीद करना बेमानी है।
आख़िर हमारी जनता कब तक ऐसी सरकारें चुनती रहेगी और ख़ुद का नाश करवाती रहेगी?
इस मुद्दे पर मैं आपके विचार जानना चाहूँगा।

सातवें आसमान की सैर

सातवें आसमान की सैर हम कर आए
हर एक तारे से दोस्ती हम कर आए
एक तारा खास था जिसे हम साथ लाये
वर्ना जरा सोचिये आप जमीन पर कैसे आए?

माइंडशेपर्स की विस्तार योजना

जयपुर में चार्टर्ड अकौंटैंट्स की ट्रेनिंग देनेवाली संस्थाओं में सबसे तेजी से विस्तार कर रही माइंडशेपर्स ने अपनी बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर क्षमता के विस्तार की योजना बनाई है।
संस्था के संचालकद्वय, श्री अनिल अगरवाल और श्री नरेश टेलर, ने बताया है कि छात्रों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए अधिक जगह लेने और सीट्स बढ़ाने की तैयारी है।
इसके अलावा दुबई में भी आडिट के काम को जारी रखने के लिए एक दफ्तर वहां भी खोला जा रहा है। फिलहाल दोनों संचालकों ने बारी-बारी से हर महीने एक सप्ताह के विजिट की योजना बनाई है.

अलौकिक जीवन साधना

कल्याणमय पञ्च-सूत्र
१- यज्ञ हमारा धर्म है।
फल की कामना से छूट कर किए जानेवाले कर्म ही यज्ञ हैं। इस प्रकार से अपने स्वाभाविक कर्मों में तत्पर रहना ही हमारा धर्म है।
२- आनंद हमारी जाति है।
सुख में इतराए नहीं। दुःख में घबराए नहीं। दोनों ही दशाओं में सम रहने का नाम आनंद है। यही हमारी जाति है।
३- उत्सव हमारा परिचय है।
जीवन आदि से अंत एक उत्सव है। जो कुछ भी करें, प्रसन्न मन से करें। यह मुदिता ही हमारा परिचय है।
४- अपनत्व हमारी साधना है।
मन से परायेपन का भाव जितना ही दूर होगा, परमात्मा हमारे उतना ही करीब होगा। अखिल ब्रह्माण्ड को अपने ही अस्तित्व का विस्तार मानना अपनत्व है। इसी का अभ्यास हमारी साधना है।
५- ब्रह्मत्व हमारा लक्ष्य है।
परमेश्वर के सहज-स्वरुप को जानकर उसमें स्थित हो जाना ब्रह्मत्व है। उस परमगति को पाना हमारा लक्ष्य है।

मलेरिया का चौतरफा हमला

राजस्थान में इन दिनों में मलेरिया का प्रकोप हर साल ही देखने को मिलता है। लेकिन इस साल राज्य में मलेरिया से होने वाली मौतें कुछ ज्यादा ही देखने में आ रही हैं। राजधानी जयपुर में सरकारी आंकडों के अनुसार अब तक १४ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार राज्य के कई अन्य जिलों में भी मलेरिया से होनेवाली मौत का तांडव शुरू हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है की वे मच्छरों से बचाव के तरीकों को अपनावें और अपने निवास के इर्द-गिर्द गंदे पानी को जमा नहीं होने दे।
राज्य सरकार के मुताबिक सभी राजकीय चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं का समुचित प्रबंध कर दिया गया है।

Monday, September 8, 2008

आज का भाग्यांक


1, 5, 7, 9,

पुत्ररत्न की प्राप्ति पर हमारी शुभकामनायें

प्रिय दीदी,
प्रथम पुत्ररत्न की प्राप्ति पर हमारी बधाइयाँ। हमारा भानजायुग-युग जीए और तुम्हें आनंदित करता रहे।

---गोलू, मुन्ना, योगेश, विमल और हमारे सारे दोस्त.

जन्मदिन मुबारक

प्रिय रुनु,

जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ। मेरे असंख्य चुम्बन तुम्हारे लिए हसीन फूल बन के आयें। तुम सदा उन्हीं हसीन फूलों की तरह खिलती और महकती रहो।

तुम्हारा और सिर्फ़ तुम्हारा-

--रवि

ट्वेंटी-२० की सफलता की मार टीवी चैनेलों पर

भारत में ट्वंटी-२० फार्मेट क्रिकेट की बेतहाशा सफलता ने टीवी चैनलों के सामने खेल के दूसरे फार्मेट्स के मुकाबलों के लिए प्रायोजक ढूँढने की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
देश के प्रमुख चैनलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक प्रमुख समाचारपत्र को बताया है किउन्हें अब टेस्ट और वन डे मैचों के लिए प्रायोजक जुटाना मुश्किल हो रहा है। लगभग सभी प्रायोजक ट्वेंटी-२० को ही पसंद कर रहे हैं.

मइया से कन्हैया तक की नवीं यात्रा पूरी हुई

श्री गुरूजी महेशानंद जी की अगुआई में मइया से कन्हैया तक की लगातार नौवीं यात्रा आज सितम्बर को बालाहेडी में पूरी हो गयी। यात्रा ३ तारीख को शुरू हुई थी।
बालाहेडी की मइया के पावन धाम से विगत वर्षों की तरह इस बार भी भक्तों ने गोवर्धन धाम की पवित्र पैदल यात्रा गणेश चतुर्थी की शुभ वेला में शुरू करके लगातार नौवीं बार गिरिराज की परिक्रमा की। मइया के भक्त हर साल राधा अष्टमी को गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं।
इस बार गुरूजी के देर से आने के कारण भक्तों की संख्या कम रही। फ़िर भी गुरूजी के खेरली के भक्तों ने जम कर सेवा का प्रमाण दिया। मंडावर में श्री बल्लभ जी ने विगत वर्षों की तरह इस बार भी मंडल को अपने निवास पर विश्राम करने की व्यवस्था की।
डीग में बालाहेडी के श्री नत्थूलाल पटेल की तरफ़ से रात के भोजन का प्रबंध किया गया। इसी तरह श्री प्रभुदयाल दीवान की तरफ़ से भी एक समय के भोजन का प्रबंध किया गया।
भक्तों ने गुरूजी से मिल कर तय किया की अगले वर्षों में एक कमिटी बना कर अधिक से अधिक पदयात्रियों को कम शुल्क में गिरिर्राज की परिक्रमा का पुण्य लूटने का मौका दिया जाएगा।

ममता के समझौते से टाटा संतुष्ट नहीं, काम शुरू नहीं हुआ

टाटा मोटर्स ने कहा है की वह ममता के साथ हुए पश्चिम बंगाल सरकार के समझौते से संतुष्ट नहीं है। और ऐसी परिस्थिति में कम शुरू नहीं किया जा सकता।

कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि वह इस बात पर विचार कर रही है कि मौजूदा हालातों में परियोजना आर्थिक और कारोबारी रूप से टिकाऊ है कि नहीं। ममता के साथ हुए समझौते में कोई खास दमदार बात नहीं है।

कंपनी या उसके ठेकेदारों के कामगार आज सोमवार को भी काम पर नहीं आए.

नैनो कार परियोजना को बचाने के लिए ममता ने समझौता किया

टाटा मोटर्स की बंगाल में अपनी कार परियोजन को रोक देने की धमकी के बाद दबाव में आई ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में परियोजना को बचाने के लिए एक समझौता करलिया। इस समझौते के तहत पश्चिम बंगाल सरकार विस्थापित किसानों को मुआवजे की राशिः देने में जल्दी कार्रवाई करेगी और यह मानेगी कि कारखाना लगाने के लिए किसानों को जबरन उनकी जमीन से बेदखल किया गया था।
ममता ने आज अपनी पार्टी के लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह राज्य कि तरक्की चाहती हैं और टाटा मोटर्स के खिलाफ चल रहा आन्दोलन अब वापस लिया जा रहा है.

''हिंदुस्तान को परमाणु परीक्षण से रोकने की कोई शर्त नहीं'

न्यूक्लीयर सप्लायर्स ग्रुप के साथ हुए समझोते में ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारत को परमदु परीक्षण करने से रोकता हो। केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने आज इस बात पर जोर देते हुए कहा की जब भारत को परीक्षण करने की जरूरत होगी तब परीक्षण भी होगा। उस काल की वैश्विक परिस्थियाँ तय करेंगी की दुनिया के देश क्या निर्णय लेते हैं।
विश्व राजनीति कोई कड़े बंधनों में पड़ी हुई स्थिर बात नहीं होती। समय की धारा तय कराती है की कब क्या होगा.

बिहार की बाढ़ से तुरत राहत नहीं

बिहार सरकार ने चेतावनी दी है की बाढ़ से विस्थापित करीब ढाई लाख लोगों को अगले छः महीनों से भी अधिक समय तक शिविरों में रहना पड़ सकता है। शिविरों की हालत बेहद ख़राब है। सफाई की कोई ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारन महामारियों के फैलने का खतरा पूरी तरह से विद्यमान है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाढ़ प्रबंधन की समुचित नीति और कार्य योजना के अभाव में साल दर साल ऐसी आपदावों के टूट पड़ने का खतरा ज्यों का त्यों मौजूद है.

Tuesday, September 2, 2008

टाटा सिंगुर से विदा

टाटा मोटर्स ने आज औपचारिक रूप से सिंगुर कारखाने की स्थापना का कम रोकने का एलान कर दिया है। हालाँकि कंपनी ने अभी कोई वैकल्पिक योजना नहीं बताई है, फ़िर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अब बहुचर्चित नैनो कर देश में कहीं दूसरी जगह बनाई जायेगी।
टाटा के इस कदम के बाद

कार से कुचलनेवाला रईसजादा दोषी साबित

नई दिल्ली की एक अदालत ने अब से करीब नौ साल पहले अपनी BMW कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल कर भागने के एक मामले में रईसजादे संजीव नंदा को दोषी करार दिया है।
कार से कुचलकर ६ लोग मरे गए थे। बाद में इस मामले में कई रोचक मोड़ आए। नंदा के दो वकीलों को कोर्ट ने गवाहों को खरीदने की कोशिशें करने का भी दोषी पाया है। एक बार तो ऐसा लग रहा था मानो पैसे के बूते नंदा बिल्कुल ही बच निकलेगा। सारे गवाह मुकर चुके थे। पुलिस मामले की तहकीकात में आनाकानी कार रही थी और अरियादियों की तरफ़ से कोई बोलनेवाला नही दीख रहा था।
अचानक एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन ने सब कुछ बदल डाला। चैनल ने साबित किया कि गवाह खरीदे गए हैं। बस फ़िर क्या था! अदालत सख्त हो गयी, दिल्ली पुलिस को हर बार की तरह एक और फटकर मिली और आखिरकार इंसाफ जीत गया।
नंदा को सजा कल सुनाई जायेगी।

रईसजादे को पाँच साल की जेल की सजा हुई है।

यदि आप लिखने में कुशल हैं तो यहाँ पधारें

खबरें आनलाईन को कुशल रिपोर्टर्स और कुशल लेखक संपादकों की जरुरत है। यदि आप योग्यता रखते हैं तो आज ही लगभग एक सौ शब्दों में किसी भी मुद्दे पर अपना लेख हमें विचार के लिए भेंजे।
युवा साथियों को प्रतिष्ठा सहित अच्छी कमाई करने का यह बढ़िया मौका है।
अपनी प्रविष्टि हमें इस पते पर मेल करें-- prempalji@gmail.com

अरसे बाद शेयरों में तेजी

विश्व बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में नरमी का आज शेयर बाजार में अनुकूल असर देखा गया। महंगाई में कटौती की आस बनते ही शेयर बाजार में खरीद बढ़ गयी और सेंसेक्स के लगभग सारेशेयरों में औसतन चार फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी।
आज से शेयर बाजार पर नजर रखेंगें एक विशेषज्ञ। उनके विश्लेषण अकेले खबरें आनलाईन में ही प्रकाशित होंगे।

खायेगी गोरी पकायेगा साजन

समय के साथ मान्यताएं बदलती रहती हैं। एक ख़बर के मुताबिक दिल्ली में रहनेवाली महिलाओं को रसोई में कुशल मर्द ज्यादा पसंद हैं।
इसलिए आजकल वहां मालदार वर्ग के लोग खाना पकाना सीख रहे हैं। सीखनेवालों का जोर देसी के बजाय चाइनीज, थाई और अन्य एशियन पकवानों पर ज्यादा है।

श्री गणेश चतुर्थी की बधाइयाँ

खबरें आनलाईन अपने सभी सुभेक्छु पाठकों को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें देते हुए उनसे लगातार समर्थन और स्नेह की कामना करता है।
भगवान आपको सदा सुखी, प्रसन्न और साधन सम्पन्न बनाये रखे.

कश्मीर में कर्फ्यू में ढील

रमजान के महीने की शुरुआत के साथ ही कश्मीर की घाटी में कर्फ्यू में ढील दी गयी है। जम्मू में आन्दोलन कर रहे लोगों से समझौता होते ही उधर भी शान्ति है।
मजे की बात यह है की जम्मू के लोगों से हुआ समझौता कोई नई बात को आधार बना के नहीं हुआ है। समझौते का मुद्दा तो पहले से ही तय था। बस सरकार ही उसे उलझा रही थी।
श्री अमरनाथ श्रायीं बोर्ड को जारी मौलिक आदेश में साफ़ तौर पर कहा गया था की उन्हें दी जानेवाली जमीन अस्थाई तौर पर इस्तेमाल के लिए है। यह तो उस दस्तावेज में भी कहीं नही था कि बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा है।
घाटी के मुसलमानों को बहकानेवालों ने इसे ग़लत तरीके से पेश किया। झूठी खबरें फैलाई गयीं मानो बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा हो। बोर्ड ने पक्के कब्जे कि कभी इच्छा भी नहीं जताई। मांग सिर्फ़ इतनी थी कि श्री अमरनाथ जी कि यात्रा के दौरान उस जमीन पर अस्थाई शिविर आदि लगाने दिया जाए ताकि यात्रियों को तकलीफों से बचाया जा सके।
अलगाववादियों ने तो सदा ही झूठ और फरेब का सहारा लिया है। मुसलमानों कि तुष्टिकरण कि अपनी परम्परा के कारणदिल्ली में बैठी सरकार घाटी में उठी एक आवाज पर हिल गयी और बोर्ड का करार रद्द कर दिया गया। इतनी जल्दीबाजी की गयी कि किसी को यह विचारना भी जरूरी नहीं लगा कि चल रही तीर्थ यात्रा के भक्तों का क्या बनेगा।
अब वही बात स्वीकारने के बाद जब शान्ति हुई है तो क्या सरकार जवाब देगी कि उसने बिना वजह इतने जान-माल कि क्षति क्यों करवाई? हम इस मुद्दे पर आगे भी चर्चा जारी रखेंगें.

चीन अब खुलकर सामने आया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टियों और अपने दूसरे दलालों के मार्फ़त अब तक भारत को अमेरिकी परमाणविक संधि से वंचित रखने के अपने मंसूबे में नाकामयाब हो जाने के बाद चीन अब खुल कर संधि का विरोध करने लगा है। आज उसने अपने विभिन्न संचार माध्यमों से दुनिया के सामने जता दिया की वह इस संधि से खुश नहीं है।
हो सकता है भारत को इस कारण संधि को लागू कराने में अधिक समय तक इन्तेजार करना पड़े।
उधर प्रस्ताव का विरोध कर रहे न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के अन्य देशों ने भी संधि पर अमेरिका के परिवर्तित प्रस्ताव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

अब बिहार में महामारी का खतरा

बाढ़ से घिरे बिहार वासियों की मुश्किलें बढ़तीं ही जा रही हैं। पहले पानी, फ़िर अन्न-पानी, फ़िर गुन्डे-लुटेरे और अब महामारी फैलने का खतरा।
बाढ़ में मरे अनगिनत जीव-जन्तुओं के अवशेष और चारों तरफ़ फैली गन्दगी धीरे-धीरे मुसीबतें बनती जा रही हैं। प्रशाशन अपनी तरफ़ से पूरी कोशिशें कर रहा है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर सफाई और व्यवस्था बनाये रखना कोई आसान बात नहीं है.

वाई-फाई का आतंक जयपुर शहर में भी

जयपुर के सैकडों शिक्षा संस्थान अपने विद्यार्थियों को वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा दे रहे हैं। यह सुविधा उनके लिए तो बड़ी उपयोगी है लेकिन हाल ही में मुंबई में एक शिक्षा संस्थान के नेटवर्क का आतंकियों ने इस्तेमाल किया। उन्होंने उसी नेटवर्क से गुजरात के कई ठिकानों पर होनेवाले हादसों की खबरें मीडिया को भेजीं।
भेजनेवाले तो अभी भी पुलिस की पकड़ से बहार हैं लेकिन शिक्षा संस्थान के प्रमुखों को आज भी पुलिसिया जाँच-पड़ताल का मुकाबला करना पड़ रहा है।
हमारी सलाह है की आप भी अपने बच्चों को इन खतरों के बारे में आगाह करके रखें। उन्हें बतावें की वे कभी भी संदिग्ध चरित्र के लोगों से वास्ता न रखें और कोई भी बात नजर में आते ही विद्यालय प्रशाशन या आपको जरूर बतावें.

अपने प्रियजनों को भेजें संदेश और बधाइयां

खबरें आनलाइन आपको अपने प्रियजनों को दुनिया के कोने- कोने में संदेश, शुभकामनायें और दिल जी बात पहुंचाने में मददगार है। इसे दुनिया के कई देशों में रहनेवाले हिंदीभाषी बड़े चाव से पढ़ रहे हैं।

अपनी कोई भी बात प्रकाशित करवाने के लिए अपने इलाके के हमारे संवाददाता से आज ही संपर्क करें। संवाददाताओं की लिस्ट और उनके फोन नंबर लिंक लिस्ट में प्रकाशित है। आप हमसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है- khabarenonline@gmail.com

धोनी बने नंबर वन

श्रीलंका में अपने शानदार प्रदर्शनों के बूते महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। आई सी सी रैंकिंग में उन्होंने सबसे ऊपरी मंजिल पर कब्जा कर दिखाया है। अब चर्चा है कि उन्हें टेस्ट टीम कि कप्तानी भी दी जाए।

धोनी को खबरें आनलाइन की बधाइयाँ।

प्रिय नीलू, जन्मदिन की शुभकामनायें

प्रिय नीलू , यह दिन तुम्हारी जिंदगी में बार-बार आए। हजार बार आए। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है। जल्दी मिलेंगे।
तुम्हारा और सिर्फ़ तुम्हारा- रजनीश

बिहार में बचाव कार्य में 3000 से अधिक सैनिक लगाये

बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। अन्न-पानी के लिए लोग आपस में लगातार खूनी संघर्ष कर रहे हैं। कई इलाकों से लूट और बलात्कार की खबरें भी आ रही हैं। पानी का बढ़ना तो रुक गया है लेकिन बरसात बनी रहने की दशा में नेपाल की ओर से और भी पानी छोड़ा जा सकता है।
ऐसे में सरकार ने ३००० से अधिक सैनिकों को राहत कार्य में लगाया है।

आशंका की जा रही है कि राहत कार्यों के लिए घोषित एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कि राशि नौकर-कर्मचारी और सफेदपोश नेता ही डकार जायेंगे। बिहार सहित देश के कई हिस्सों में ऐसी आपदा सामग्री भी डकार जाने कि घटनाएँ होती रही है।

पिछले लालू सरकार के जमाने में हुए राहत कार्य घोटालों में कईयों को सजाये मिल चुकी हैं जबकि कई मामले अदालतों में अभी भी लंबित हैं।

इटली ने चिंता जताई

उडीसा में लगातार जारी हिंसक घटनाओं के प्रति इटली की सरकार ने भारत सरकार से ऑपचारिक रूप से अपनी चिंता जताई है।
आज दिल्ली में इटली के दूत ने इस बारे में भारत सरकार से कहा है की वह राज्य में ईसाइयों के प्रति जारी हिंसा से चिंतित है। सरकार को इस बारे में तुंरत आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.

माइंडशेपर्स क्लासेस नंबर वन बनने की ओर

माइंडशेपर्स क्लासेस

उभरते चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स के लिए जयपुर में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ संस्थान।

चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स के लिए, चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स द्वारा संचालित संस्थान.

एफ -११३, बजरंगबली टावर, प्रथम तल, नॅशनल हैन्ड्लूम के पास, विद्याधर नगर, जयपुर- ३०२ ०२३।

ई -मेल - mindshapers.careerinstitute@gmail.com

फोन- आर सी अगरवाल- 94130 73401, एन के टेलर - 99500 78521

प्रवेश मात्र सीमित सीटों के लिए।

जगदम्बा चाट भंडार

जगदम्बा चाट भंडार
51, खेतान हास्पिटल के पास, रास्ता नंबर 7, मुरलीपुरा
असली अजमेरी चाट की मस्ती। साथ में मजेदार समोसे, सांक और गरम कढ़ी भी।
आज ही परखें। फोन : 13149 63484