टाटा मोटर्स ने आज औपचारिक रूप से सिंगुर कारखाने की स्थापना का कम रोकने का एलान कर दिया है। हालाँकि कंपनी ने अभी कोई वैकल्पिक योजना नहीं बताई है, फ़िर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अब बहुचर्चित नैनो कर देश में कहीं दूसरी जगह बनाई जायेगी।
टाटा के इस कदम के बाद
Tuesday, September 2, 2008
कार से कुचलनेवाला रईसजादा दोषी साबित
नई दिल्ली की एक अदालत ने अब से करीब नौ साल पहले अपनी BMW कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल कर भागने के एक मामले में रईसजादे संजीव नंदा को दोषी करार दिया है।
कार से कुचलकर ६ लोग मरे गए थे। बाद में इस मामले में कई रोचक मोड़ आए। नंदा के दो वकीलों को कोर्ट ने गवाहों को खरीदने की कोशिशें करने का भी दोषी पाया है। एक बार तो ऐसा लग रहा था मानो पैसे के बूते नंदा बिल्कुल ही बच निकलेगा। सारे गवाह मुकर चुके थे। पुलिस मामले की तहकीकात में आनाकानी कार रही थी और अरियादियों की तरफ़ से कोई बोलनेवाला नही दीख रहा था।
अचानक एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन ने सब कुछ बदल डाला। चैनल ने साबित किया कि गवाह खरीदे गए हैं। बस फ़िर क्या था! अदालत सख्त हो गयी, दिल्ली पुलिस को हर बार की तरह एक और फटकर मिली और आखिरकार इंसाफ जीत गया।
नंदा को सजा कल सुनाई जायेगी।
कार से कुचलकर ६ लोग मरे गए थे। बाद में इस मामले में कई रोचक मोड़ आए। नंदा के दो वकीलों को कोर्ट ने गवाहों को खरीदने की कोशिशें करने का भी दोषी पाया है। एक बार तो ऐसा लग रहा था मानो पैसे के बूते नंदा बिल्कुल ही बच निकलेगा। सारे गवाह मुकर चुके थे। पुलिस मामले की तहकीकात में आनाकानी कार रही थी और अरियादियों की तरफ़ से कोई बोलनेवाला नही दीख रहा था।
अचानक एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन ने सब कुछ बदल डाला। चैनल ने साबित किया कि गवाह खरीदे गए हैं। बस फ़िर क्या था! अदालत सख्त हो गयी, दिल्ली पुलिस को हर बार की तरह एक और फटकर मिली और आखिरकार इंसाफ जीत गया।
नंदा को सजा कल सुनाई जायेगी।
रईसजादे को पाँच साल की जेल की सजा हुई है।
यदि आप लिखने में कुशल हैं तो यहाँ पधारें
खबरें आनलाईन को कुशल रिपोर्टर्स और कुशल लेखक संपादकों की जरुरत है। यदि आप योग्यता रखते हैं तो आज ही लगभग एक सौ शब्दों में किसी भी मुद्दे पर अपना लेख हमें विचार के लिए भेंजे।
युवा साथियों को प्रतिष्ठा सहित अच्छी कमाई करने का यह बढ़िया मौका है।
अपनी प्रविष्टि हमें इस पते पर मेल करें-- prempalji@gmail.com
युवा साथियों को प्रतिष्ठा सहित अच्छी कमाई करने का यह बढ़िया मौका है।
अपनी प्रविष्टि हमें इस पते पर मेल करें-- prempalji@gmail.com
अरसे बाद शेयरों में तेजी
विश्व बाजार में पेट्रोलियम की कीमतों में नरमी का आज शेयर बाजार में अनुकूल असर देखा गया। महंगाई में कटौती की आस बनते ही शेयर बाजार में खरीद बढ़ गयी और सेंसेक्स के लगभग सारेशेयरों में औसतन चार फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी।
आज से शेयर बाजार पर नजर रखेंगें एक विशेषज्ञ। उनके विश्लेषण अकेले खबरें आनलाईन में ही प्रकाशित होंगे।
आज से शेयर बाजार पर नजर रखेंगें एक विशेषज्ञ। उनके विश्लेषण अकेले खबरें आनलाईन में ही प्रकाशित होंगे।
खायेगी गोरी पकायेगा साजन
समय के साथ मान्यताएं बदलती रहती हैं। एक ख़बर के मुताबिक दिल्ली में रहनेवाली महिलाओं को रसोई में कुशल मर्द ज्यादा पसंद हैं।
इसलिए आजकल वहां मालदार वर्ग के लोग खाना पकाना सीख रहे हैं। सीखनेवालों का जोर देसी के बजाय चाइनीज, थाई और अन्य एशियन पकवानों पर ज्यादा है।
इसलिए आजकल वहां मालदार वर्ग के लोग खाना पकाना सीख रहे हैं। सीखनेवालों का जोर देसी के बजाय चाइनीज, थाई और अन्य एशियन पकवानों पर ज्यादा है।
श्री गणेश चतुर्थी की बधाइयाँ
खबरें आनलाईन अपने सभी सुभेक्छु पाठकों को श्री गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें देते हुए उनसे लगातार समर्थन और स्नेह की कामना करता है।
भगवान आपको सदा सुखी, प्रसन्न और साधन सम्पन्न बनाये रखे.
भगवान आपको सदा सुखी, प्रसन्न और साधन सम्पन्न बनाये रखे.
कश्मीर में कर्फ्यू में ढील
रमजान के महीने की शुरुआत के साथ ही कश्मीर की घाटी में कर्फ्यू में ढील दी गयी है। जम्मू में आन्दोलन कर रहे लोगों से समझौता होते ही उधर भी शान्ति है।
मजे की बात यह है की जम्मू के लोगों से हुआ समझौता कोई नई बात को आधार बना के नहीं हुआ है। समझौते का मुद्दा तो पहले से ही तय था। बस सरकार ही उसे उलझा रही थी।
श्री अमरनाथ श्रायीं बोर्ड को जारी मौलिक आदेश में साफ़ तौर पर कहा गया था की उन्हें दी जानेवाली जमीन अस्थाई तौर पर इस्तेमाल के लिए है। यह तो उस दस्तावेज में भी कहीं नही था कि बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा है।
घाटी के मुसलमानों को बहकानेवालों ने इसे ग़लत तरीके से पेश किया। झूठी खबरें फैलाई गयीं मानो बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा हो। बोर्ड ने पक्के कब्जे कि कभी इच्छा भी नहीं जताई। मांग सिर्फ़ इतनी थी कि श्री अमरनाथ जी कि यात्रा के दौरान उस जमीन पर अस्थाई शिविर आदि लगाने दिया जाए ताकि यात्रियों को तकलीफों से बचाया जा सके।
अलगाववादियों ने तो सदा ही झूठ और फरेब का सहारा लिया है। मुसलमानों कि तुष्टिकरण कि अपनी परम्परा के कारणदिल्ली में बैठी सरकार घाटी में उठी एक आवाज पर हिल गयी और बोर्ड का करार रद्द कर दिया गया। इतनी जल्दीबाजी की गयी कि किसी को यह विचारना भी जरूरी नहीं लगा कि चल रही तीर्थ यात्रा के भक्तों का क्या बनेगा।
अब वही बात स्वीकारने के बाद जब शान्ति हुई है तो क्या सरकार जवाब देगी कि उसने बिना वजह इतने जान-माल कि क्षति क्यों करवाई? हम इस मुद्दे पर आगे भी चर्चा जारी रखेंगें.
मजे की बात यह है की जम्मू के लोगों से हुआ समझौता कोई नई बात को आधार बना के नहीं हुआ है। समझौते का मुद्दा तो पहले से ही तय था। बस सरकार ही उसे उलझा रही थी।
श्री अमरनाथ श्रायीं बोर्ड को जारी मौलिक आदेश में साफ़ तौर पर कहा गया था की उन्हें दी जानेवाली जमीन अस्थाई तौर पर इस्तेमाल के लिए है। यह तो उस दस्तावेज में भी कहीं नही था कि बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा है।
घाटी के मुसलमानों को बहकानेवालों ने इसे ग़लत तरीके से पेश किया। झूठी खबरें फैलाई गयीं मानो बोर्ड को कोई पक्का कब्जा दिया जा रहा हो। बोर्ड ने पक्के कब्जे कि कभी इच्छा भी नहीं जताई। मांग सिर्फ़ इतनी थी कि श्री अमरनाथ जी कि यात्रा के दौरान उस जमीन पर अस्थाई शिविर आदि लगाने दिया जाए ताकि यात्रियों को तकलीफों से बचाया जा सके।
अलगाववादियों ने तो सदा ही झूठ और फरेब का सहारा लिया है। मुसलमानों कि तुष्टिकरण कि अपनी परम्परा के कारणदिल्ली में बैठी सरकार घाटी में उठी एक आवाज पर हिल गयी और बोर्ड का करार रद्द कर दिया गया। इतनी जल्दीबाजी की गयी कि किसी को यह विचारना भी जरूरी नहीं लगा कि चल रही तीर्थ यात्रा के भक्तों का क्या बनेगा।
अब वही बात स्वीकारने के बाद जब शान्ति हुई है तो क्या सरकार जवाब देगी कि उसने बिना वजह इतने जान-माल कि क्षति क्यों करवाई? हम इस मुद्दे पर आगे भी चर्चा जारी रखेंगें.
चीन अब खुलकर सामने आया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टियों और अपने दूसरे दलालों के मार्फ़त अब तक भारत को अमेरिकी परमाणविक संधि से वंचित रखने के अपने मंसूबे में नाकामयाब हो जाने के बाद चीन अब खुल कर संधि का विरोध करने लगा है। आज उसने अपने विभिन्न संचार माध्यमों से दुनिया के सामने जता दिया की वह इस संधि से खुश नहीं है।
हो सकता है भारत को इस कारण संधि को लागू कराने में अधिक समय तक इन्तेजार करना पड़े।
उधर प्रस्ताव का विरोध कर रहे न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के अन्य देशों ने भी संधि पर अमेरिका के परिवर्तित प्रस्ताव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
हो सकता है भारत को इस कारण संधि को लागू कराने में अधिक समय तक इन्तेजार करना पड़े।
उधर प्रस्ताव का विरोध कर रहे न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के अन्य देशों ने भी संधि पर अमेरिका के परिवर्तित प्रस्ताव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
अब बिहार में महामारी का खतरा
बाढ़ से घिरे बिहार वासियों की मुश्किलें बढ़तीं ही जा रही हैं। पहले पानी, फ़िर अन्न-पानी, फ़िर गुन्डे-लुटेरे और अब महामारी फैलने का खतरा।
बाढ़ में मरे अनगिनत जीव-जन्तुओं के अवशेष और चारों तरफ़ फैली गन्दगी धीरे-धीरे मुसीबतें बनती जा रही हैं। प्रशाशन अपनी तरफ़ से पूरी कोशिशें कर रहा है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर सफाई और व्यवस्था बनाये रखना कोई आसान बात नहीं है.
बाढ़ में मरे अनगिनत जीव-जन्तुओं के अवशेष और चारों तरफ़ फैली गन्दगी धीरे-धीरे मुसीबतें बनती जा रही हैं। प्रशाशन अपनी तरफ़ से पूरी कोशिशें कर रहा है। लेकिन इतने बड़े पैमाने पर सफाई और व्यवस्था बनाये रखना कोई आसान बात नहीं है.
वाई-फाई का आतंक जयपुर शहर में भी
जयपुर के सैकडों शिक्षा संस्थान अपने विद्यार्थियों को वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा दे रहे हैं। यह सुविधा उनके लिए तो बड़ी उपयोगी है लेकिन हाल ही में मुंबई में एक शिक्षा संस्थान के नेटवर्क का आतंकियों ने इस्तेमाल किया। उन्होंने उसी नेटवर्क से गुजरात के कई ठिकानों पर होनेवाले हादसों की खबरें मीडिया को भेजीं।
भेजनेवाले तो अभी भी पुलिस की पकड़ से बहार हैं लेकिन शिक्षा संस्थान के प्रमुखों को आज भी पुलिसिया जाँच-पड़ताल का मुकाबला करना पड़ रहा है।
हमारी सलाह है की आप भी अपने बच्चों को इन खतरों के बारे में आगाह करके रखें। उन्हें बतावें की वे कभी भी संदिग्ध चरित्र के लोगों से वास्ता न रखें और कोई भी बात नजर में आते ही विद्यालय प्रशाशन या आपको जरूर बतावें.
भेजनेवाले तो अभी भी पुलिस की पकड़ से बहार हैं लेकिन शिक्षा संस्थान के प्रमुखों को आज भी पुलिसिया जाँच-पड़ताल का मुकाबला करना पड़ रहा है।
हमारी सलाह है की आप भी अपने बच्चों को इन खतरों के बारे में आगाह करके रखें। उन्हें बतावें की वे कभी भी संदिग्ध चरित्र के लोगों से वास्ता न रखें और कोई भी बात नजर में आते ही विद्यालय प्रशाशन या आपको जरूर बतावें.
अपने प्रियजनों को भेजें संदेश और बधाइयां
खबरें आनलाइन आपको अपने प्रियजनों को दुनिया के कोने- कोने में संदेश, शुभकामनायें और दिल जी बात पहुंचाने में मददगार है। इसे दुनिया के कई देशों में रहनेवाले हिंदीभाषी बड़े चाव से पढ़ रहे हैं।
अपनी कोई भी बात प्रकाशित करवाने के लिए अपने इलाके के हमारे संवाददाता से आज ही संपर्क करें। संवाददाताओं की लिस्ट और उनके फोन नंबर लिंक लिस्ट में प्रकाशित है। आप हमसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है- khabarenonline@gmail.com
अपनी कोई भी बात प्रकाशित करवाने के लिए अपने इलाके के हमारे संवाददाता से आज ही संपर्क करें। संवाददाताओं की लिस्ट और उनके फोन नंबर लिंक लिस्ट में प्रकाशित है। आप हमसे सीधे भी संपर्क कर सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है- khabarenonline@gmail.com
धोनी बने नंबर वन
श्रीलंका में अपने शानदार प्रदर्शनों के बूते महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। आई सी सी रैंकिंग में उन्होंने सबसे ऊपरी मंजिल पर कब्जा कर दिखाया है। अब चर्चा है कि उन्हें टेस्ट टीम कि कप्तानी भी दी जाए।
धोनी को खबरें आनलाइन की बधाइयाँ।
धोनी को खबरें आनलाइन की बधाइयाँ।
प्रिय नीलू, जन्मदिन की शुभकामनायें
प्रिय नीलू , यह दिन तुम्हारी जिंदगी में बार-बार आए। हजार बार आए। मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है। जल्दी मिलेंगे।
तुम्हारा और सिर्फ़ तुम्हारा- रजनीश
तुम्हारा और सिर्फ़ तुम्हारा- रजनीश
बिहार में बचाव कार्य में 3000 से अधिक सैनिक लगाये
बिहार में बाढ़ की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। अन्न-पानी के लिए लोग आपस में लगातार खूनी संघर्ष कर रहे हैं। कई इलाकों से लूट और बलात्कार की खबरें भी आ रही हैं। पानी का बढ़ना तो रुक गया है लेकिन बरसात बनी रहने की दशा में नेपाल की ओर से और भी पानी छोड़ा जा सकता है।
ऐसे में सरकार ने ३००० से अधिक सैनिकों को राहत कार्य में लगाया है।
आशंका की जा रही है कि राहत कार्यों के लिए घोषित एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कि राशि नौकर-कर्मचारी और सफेदपोश नेता ही डकार जायेंगे। बिहार सहित देश के कई हिस्सों में ऐसी आपदा सामग्री भी डकार जाने कि घटनाएँ होती रही है।
पिछले लालू सरकार के जमाने में हुए राहत कार्य घोटालों में कईयों को सजाये मिल चुकी हैं जबकि कई मामले अदालतों में अभी भी लंबित हैं।
ऐसे में सरकार ने ३००० से अधिक सैनिकों को राहत कार्य में लगाया है।
आशंका की जा रही है कि राहत कार्यों के लिए घोषित एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कि राशि नौकर-कर्मचारी और सफेदपोश नेता ही डकार जायेंगे। बिहार सहित देश के कई हिस्सों में ऐसी आपदा सामग्री भी डकार जाने कि घटनाएँ होती रही है।
पिछले लालू सरकार के जमाने में हुए राहत कार्य घोटालों में कईयों को सजाये मिल चुकी हैं जबकि कई मामले अदालतों में अभी भी लंबित हैं।
इटली ने चिंता जताई
उडीसा में लगातार जारी हिंसक घटनाओं के प्रति इटली की सरकार ने भारत सरकार से ऑपचारिक रूप से अपनी चिंता जताई है।
आज दिल्ली में इटली के दूत ने इस बारे में भारत सरकार से कहा है की वह राज्य में ईसाइयों के प्रति जारी हिंसा से चिंतित है। सरकार को इस बारे में तुंरत आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.
आज दिल्ली में इटली के दूत ने इस बारे में भारत सरकार से कहा है की वह राज्य में ईसाइयों के प्रति जारी हिंसा से चिंतित है। सरकार को इस बारे में तुंरत आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.
माइंडशेपर्स क्लासेस नंबर वन बनने की ओर
माइंडशेपर्स क्लासेस
उभरते चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स के लिए जयपुर में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ संस्थान।
चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स के लिए, चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स द्वारा संचालित संस्थान.
एफ -११३, बजरंगबली टावर, प्रथम तल, नॅशनल हैन्ड्लूम के पास, विद्याधर नगर, जयपुर- ३०२ ०२३।
ई -मेल - mindshapers.careerinstitute@gmail.com
फोन- आर सी अगरवाल- 94130 73401, एन के टेलर - 99500 78521
प्रवेश मात्र सीमित सीटों के लिए।
Labels:
कोचिंग सेंटर्स,
चार्टर्ड अकौंटेन्ट्स
जगदम्बा चाट भंडार
जगदम्बा चाट भंडार
51, खेतान हास्पिटल के पास, रास्ता नंबर 7, मुरलीपुरा
असली अजमेरी चाट की मस्ती। साथ में मजेदार समोसे, सांक और गरम कढ़ी भी।
आज ही परखें। फोन : 13149 63484
51, खेतान हास्पिटल के पास, रास्ता नंबर 7, मुरलीपुरा
असली अजमेरी चाट की मस्ती। साथ में मजेदार समोसे, सांक और गरम कढ़ी भी।
आज ही परखें। फोन : 13149 63484
Subscribe to:
Posts (Atom)