Monday, September 8, 2008

बिहार की बाढ़ से तुरत राहत नहीं

बिहार सरकार ने चेतावनी दी है की बाढ़ से विस्थापित करीब ढाई लाख लोगों को अगले छः महीनों से भी अधिक समय तक शिविरों में रहना पड़ सकता है। शिविरों की हालत बेहद ख़राब है। सफाई की कोई ठीक व्यवस्था नहीं होने के कारन महामारियों के फैलने का खतरा पूरी तरह से विद्यमान है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि बाढ़ प्रबंधन की समुचित नीति और कार्य योजना के अभाव में साल दर साल ऐसी आपदावों के टूट पड़ने का खतरा ज्यों का त्यों मौजूद है.

No comments: