Monday, September 8, 2008

नैनो कार परियोजना को बचाने के लिए ममता ने समझौता किया

टाटा मोटर्स की बंगाल में अपनी कार परियोजन को रोक देने की धमकी के बाद दबाव में आई ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में परियोजना को बचाने के लिए एक समझौता करलिया। इस समझौते के तहत पश्चिम बंगाल सरकार विस्थापित किसानों को मुआवजे की राशिः देने में जल्दी कार्रवाई करेगी और यह मानेगी कि कारखाना लगाने के लिए किसानों को जबरन उनकी जमीन से बेदखल किया गया था।
ममता ने आज अपनी पार्टी के लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह राज्य कि तरक्की चाहती हैं और टाटा मोटर्स के खिलाफ चल रहा आन्दोलन अब वापस लिया जा रहा है.

No comments: