Saturday, September 13, 2008

मलेरिया का चौतरफा हमला

राजस्थान में इन दिनों में मलेरिया का प्रकोप हर साल ही देखने को मिलता है। लेकिन इस साल राज्य में मलेरिया से होने वाली मौतें कुछ ज्यादा ही देखने में आ रही हैं। राजधानी जयपुर में सरकारी आंकडों के अनुसार अब तक १४ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार राज्य के कई अन्य जिलों में भी मलेरिया से होनेवाली मौत का तांडव शुरू हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है की वे मच्छरों से बचाव के तरीकों को अपनावें और अपने निवास के इर्द-गिर्द गंदे पानी को जमा नहीं होने दे।
राज्य सरकार के मुताबिक सभी राजकीय चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं का समुचित प्रबंध कर दिया गया है।

No comments: