Monday, September 8, 2008

मइया से कन्हैया तक की नवीं यात्रा पूरी हुई

श्री गुरूजी महेशानंद जी की अगुआई में मइया से कन्हैया तक की लगातार नौवीं यात्रा आज सितम्बर को बालाहेडी में पूरी हो गयी। यात्रा ३ तारीख को शुरू हुई थी।
बालाहेडी की मइया के पावन धाम से विगत वर्षों की तरह इस बार भी भक्तों ने गोवर्धन धाम की पवित्र पैदल यात्रा गणेश चतुर्थी की शुभ वेला में शुरू करके लगातार नौवीं बार गिरिराज की परिक्रमा की। मइया के भक्त हर साल राधा अष्टमी को गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं।
इस बार गुरूजी के देर से आने के कारण भक्तों की संख्या कम रही। फ़िर भी गुरूजी के खेरली के भक्तों ने जम कर सेवा का प्रमाण दिया। मंडावर में श्री बल्लभ जी ने विगत वर्षों की तरह इस बार भी मंडल को अपने निवास पर विश्राम करने की व्यवस्था की।
डीग में बालाहेडी के श्री नत्थूलाल पटेल की तरफ़ से रात के भोजन का प्रबंध किया गया। इसी तरह श्री प्रभुदयाल दीवान की तरफ़ से भी एक समय के भोजन का प्रबंध किया गया।
भक्तों ने गुरूजी से मिल कर तय किया की अगले वर्षों में एक कमिटी बना कर अधिक से अधिक पदयात्रियों को कम शुल्क में गिरिर्राज की परिक्रमा का पुण्य लूटने का मौका दिया जाएगा।

No comments: