Tuesday, September 2, 2008

चीन अब खुलकर सामने आया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टियों और अपने दूसरे दलालों के मार्फ़त अब तक भारत को अमेरिकी परमाणविक संधि से वंचित रखने के अपने मंसूबे में नाकामयाब हो जाने के बाद चीन अब खुल कर संधि का विरोध करने लगा है। आज उसने अपने विभिन्न संचार माध्यमों से दुनिया के सामने जता दिया की वह इस संधि से खुश नहीं है।
हो सकता है भारत को इस कारण संधि को लागू कराने में अधिक समय तक इन्तेजार करना पड़े।
उधर प्रस्ताव का विरोध कर रहे न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप के अन्य देशों ने भी संधि पर अमेरिका के परिवर्तित प्रस्ताव को अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

No comments: