Tuesday, September 2, 2008

वाई-फाई का आतंक जयपुर शहर में भी

जयपुर के सैकडों शिक्षा संस्थान अपने विद्यार्थियों को वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा दे रहे हैं। यह सुविधा उनके लिए तो बड़ी उपयोगी है लेकिन हाल ही में मुंबई में एक शिक्षा संस्थान के नेटवर्क का आतंकियों ने इस्तेमाल किया। उन्होंने उसी नेटवर्क से गुजरात के कई ठिकानों पर होनेवाले हादसों की खबरें मीडिया को भेजीं।
भेजनेवाले तो अभी भी पुलिस की पकड़ से बहार हैं लेकिन शिक्षा संस्थान के प्रमुखों को आज भी पुलिसिया जाँच-पड़ताल का मुकाबला करना पड़ रहा है।
हमारी सलाह है की आप भी अपने बच्चों को इन खतरों के बारे में आगाह करके रखें। उन्हें बतावें की वे कभी भी संदिग्ध चरित्र के लोगों से वास्ता न रखें और कोई भी बात नजर में आते ही विद्यालय प्रशाशन या आपको जरूर बतावें.

No comments: