पश्चिम बंगाल के सिंगुर में टाटा मोटर्स की नैनो कार परियोजना के लिए किसानों की जमीन लिए जाने का विरोध कर रही विपक्ष की नेता ममता बनर्जी ने कहा है की वे नहीं चाहती की तट अपनी परियोजना बंगाल से हटा कर कहीं और ले जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर परियोजना चली भी जाए तो उन्हें इसकी कोई परवा भी नहीं है। उनको तो बस किसानों से जबरन ली गई जमीन वापस चाहिए।
याद रहे ममता के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन से परेशान होकर टाटा समूह ने अपनी परियोजना सिंगुर से हटा लेने कि धमकी दी है। टाटा कि ओर से प्रस्तावित कारखाने के निर्माण का काम पिछले तीन हप्तों से बंद है।
ममता के आन्दोलन और टाटा कि धमकी से दबाव में आए पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को दी जानेवाली मुआवजे की राशि में ५० फीसदी बढोत्तरी करने का एलान किया है। लेकिन ममता जमीन वापसी की मांग पर अदि हुई हैं। विरोधी आन्दोलन के मद्देनजर टाटा समूह ने कारखाने का अभी भी बंद कर रखा है।
No comments:
Post a Comment