Sunday, September 14, 2008

और भी कम्पनियाँ कलकत्ता से निकलने की तैयारी में

कम्युनिस्टों से देश के बड़े औद्योगिक घरानों की हनीमून पूरी हो गई सी लगती है। टाटा के बाद इन्फोसिस के बारे में सुनने को आया कि दुनिया में प्रसिद्ध हो चुकी यह कंपनी कोलकाता के कारोबारी माहौल से सुखी नहीं है।
इन्फोसिस ने हालाँकि अभी तुरत निकलने का विचार बनाने की बात से मना कर दिया है। लेकिन ऐसी आशंका को खारिज भी नहीं किया है। इसके मुकाबले सत्यम ने साफ तौरसे निकलने का विचार जताया है।
सत्यम सोफ्टवेयर बनानेवाली देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।

No comments: