Sunday, September 14, 2008

अबकी बारी मुंबई को उड़ाने की

दिल्ली में विस्फोटों की जिम्मेदारी लेनेवाले संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने अबके मुंबई में अधिक घातक हमले और विस्फोट करने की धमकी दी है। एक e-मेल में संगठन ने मुंबई के आतंकवाद विरोधी टुकड़ी पर मुसलमानों के प्रति भेदभाव की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगते हुए धमकाया है कि इसका बदला खूनी वारदातों को अंजाम देकर लिया जाएगा।

इंडियन मुजाहिदीन ने यह भी कहा है कि जयपुर में विस्फोटों को अंजाम देनेवाले उसके सारे सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं और अब अधिक खूनी वारदातों को अंजाम देने कि तयारी में लगे हुए हैं। e-मेल मुंबई से ही भेजा गया है और इसमें राजस्थान के वरिस्थ पुलिस अधिकारी श्री जैन को निशाने पर लेने कि बात भी कही गई है। श्री जैन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयपुर धमाकों से जुड़े अनेकों संदिग्ध आतंकियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस ख़बर के लिखे जाने तक केन्द्र सरकार के किसी भी प्रतिनिधि ने आतंकियों कि इस खुली चुनौती के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। माना जा रहा है कि यह धमकी आतंकियों के बढ़ते मनोबल और सरकार कि टूटती हिम्मत का सूचक है।

No comments: