Monday, September 15, 2008

सिंगूर विवाद में कोई तरक्की नहीं

ममता बनर्जी के उग्र विरोध और टाटा घराने की ओर से सिंगुर छोड़ कर चले जाने की धमकी से दबाव में आई पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को उनकी जमीन के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को ५० % बढ़ाने का फ़ैसला किया है। टाटा समूह ने राज्य सरकार की इस कोशिश की सराहना की है लेकिन चूँकि ममता इस बात पर अड़ी हुईं हैं कि किसानों को जमीन ही दी जाए तो मामले में कोई प्रगति होती नहीं दीख रही है।

टाटा समूह कि ओर से अभी भी कारखाने में काम फ़िर से शुरू नहीं किया गया है।

No comments: