ममता बनर्जी के उग्र विरोध और टाटा घराने की ओर से सिंगुर छोड़ कर चले जाने की धमकी से दबाव में आई पश्चिम बंगाल सरकार ने किसानों को उनकी जमीन के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को ५० % बढ़ाने का फ़ैसला किया है। टाटा समूह ने राज्य सरकार की इस कोशिश की सराहना की है लेकिन चूँकि ममता इस बात पर अड़ी हुईं हैं कि किसानों को जमीन ही दी जाए तो मामले में कोई प्रगति होती नहीं दीख रही है।
टाटा समूह कि ओर से अभी भी कारखाने में काम फ़िर से शुरू नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment